एनडीए में सीट बंटवारे के बाद जेडीयू ने उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। जेडीयू के खाते में 115 सीट आए हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जेडीयू ने तीनों ही चरण के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिए हैं।
इसमें से जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) को 7 सीटें दी हैं। इसमें पहले चरण में ही छह सीटें हैं। इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन 115 सीटों के उम्मीदवारों के नाम आप नीचे देख सकते है ..