जनबोल न्यूज
आज जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा प्रसाद यादव फतुहा विधान सभा के बंडोपर, जनकपुर,सोना गोपालपुर ,चमर डीह ग्रमो का भ्रमण किया . गांव वालो की सम्स्याओं की जानकारी ली .गांव वालों को सरकार की योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियां बताई.
चमरडिहा में बने पानी टंकी को मंत्री अभियंत्रण विभाग श्री बिनोद नारायण झा से बात कर शीघ्र चालू कराने का आग्रह किया मंत्री ने शीघ्र चालू करा देने का आश्वासन दिया साथ में बिनोद माली राजू यादव ,बिनोद यादव ,जितेंद्र यादव ,विक्की यादव ,पप्पू यादव अनील यादव ,सनोज पंडित ,राम केवल दास इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे