जनबोल न्यूज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बोले हुए बात पर तंज कसा है . तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से कहते रहे है की  9 नवंबर को लालू यादव जेल से बाहर आएंगे और 10 नवंबर को बिहार में आरजेडी की सरकार बनेगी.

ऐसे में आज लालू यादव के केस में सुनवाई टलने की बात पर जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते  हुए राजद पर जोरदार हमला बोला है. मांझी ने ट्वीट  हुए  लिखा की तेजस्वी जी 9 नवम्बर वाला फैसला तो आज ही आ गया,और 10 नवम्बर का फ़ैसला भी जनता ने कर दिया है। ना 9 नवम्बर को लालू जी जेल से छूटेंगें और ना 10 नवम्बर को आपकी सरकार बनेगी।

 

1Shares

Leave a Reply