जनबोल न्यूज

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की . बिहार विधान सभा चुनाव से पहले दो दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच मुलाकात को खास माना जा रहा है .

एनडीए में घमासान की खबरें लगातार आ रही है और कई तरह की पेचिदगियां भी है.  सीटों को लेकर खींचतान भी और चिराग पासवान को मनाने की चुनौती अलग से हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात में इन चीजों पर चर्चा हुई है। सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचे गये हैं।

बता दें कल शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे .आज नड्डा ने पटना सिटी का दौरा कर आलमगंज स्थित ऐतिहासिक शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेका और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी.

0Shares

Leave a Reply