जनबोल न्यूज

सुशांत सिंह राजपूत की न्यायिक जांच एवं बिहार पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस पर करवाई की मांग। संवाद सहयोगी,करपी,अरवल करपी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शान्तिपुराम बाजार में स्थानीय शिव सेवा समिति के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई के द्वारा न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।साथ ही बिहार पुलिस के अधिकारियों को जांच के दौरान मुम्बई में अभद्र व्यवहार करने एवं कोरेन्टीन किए जाने के विषय पर मुंबई पुलिस के ऊपर करवाई करने की मांग की गई।सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध दर्ज करा रहे संस्था के सदस्यों ने महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाए।

इधर शिव सेवा समिति के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ज्योति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जबतक सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय नही मिलता हम सरकार से मांग करते रहेंगे।उन्होंने बिहार पुलिस के जवानों के साथ मुम्बई में हुए अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनीति से प्रेरित बताया।उन्होंने कहा कि अगर ऐसे किसी मामले में दूसरे राज्य की पुलिस बिहार आती है तो यहाँ अतिथि देवो भव के तर्ज पर राजकीय सम्मान दिया जाता है।लेकिन महाराष्ट्र की लोकतांत्रिक सरकार बिहार के कर्मठ अफसरों के साथ गलत व्यवहार कर लोकतंत्र की गला घोंटने का प्रयास किया है।उन्होंने यह भी कहा कि हमने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है कलाकार की कोई जाति,कोई धर्म नही होता,बिहार की इस बॉलीवुड की उम्दा कलाकार के निधन से पूरा बिहार दुःखी है।हमे बिहार सरकार पर पूरी उम्मीद है कि हम सभी की जनभावना को आदर करेगी। मौके पर उपस्थित जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ओमप्रकाश विश्वकर्मा सुमन सिंह रंजू सीह रामेश्वर सिंह दीनदयाल ठाकुर आदि

0Shares

Leave a Reply