जनबोल न्यूज

KKR vs KXIP : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच मे पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 9 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।

मयंक की अनुपस्थिति में मंदीप सिंह ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की है। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने केएल राहुल को 28 पर LBW कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। मंदीप सिंह और क्रिस गेल ने पारी को संभालते हुए टीम को 100 रन के परा पहुंचाया और फिर अपना अपना अर्धशतक पूरा किया।

मंदीप ने 49 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। गेल ने महज 25 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्का जमाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। गेल 51 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच दे बैठे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका पारी की दूसरी ही गेंद पर लगा, जब बिना खाता खोले नितीश राणा ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्रिस गेल के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने राहुल त्रिपाठी को 7 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

केकेआर को तीसरा झटका भी मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कार्तिक का कैच केएल राहुल ने पकड़ा। कोलकाता को 3 झटके 10 रन पर लगे, लेकिन इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने 80 से ज्यादा रन जोड़े, लेकिन कप्ता मोर्गन रवि बिश्नोई की गेंद पर 25 गेंदों में 40 रन बनाकर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट हुए।

कोलकाता की पांचवीं विकेट सुनील नरेन के रूप में गिरी, जो 6 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कमलेश नागरकोटी को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड कर वापस भेजा तो पैट कमिंस 1 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर LBW हुए।

 

 

0Shares

Leave a Reply