बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी प्रक्रिया में अब बस वोट डाला जाना बाकि रह रहा है। बिहार की जनता को इस बार विधान सभा चुनाव में लालू नीतीश और रामविलास पासवान की तिकड़ी में से सिर्फ नीतीश को सुनने को मिल रहा है लेकिन जल्द हीं खुशी की लहर महागठबंधन के खाते में आती दिख रही है। 7 नवंबर को जब अंतिम चरण का मतदान किया जा रहा होगा तो उसके एक दिन पहले हीं कोर्ट छह नवंबर को अर्जेंट मेंशन पर सुनवायी कर रहा होगा। बताते चलें की हाई कोर्ट ने लालू की बीमारी व जेल में मिले लोगों की रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए छह नवंबर की तिथि निर्धारित की है। लालू के वकील देवर्षि मंडल की कोशिश है कि उसी दिन लालू की जमानत पर भी सुनवाई हो जाए।
आधी सजा काट लिए हैं लालू , मिल सकती है जमानत
लालू प्रसाद यादव दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा पूरी कर लिये हैं। हाईकोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने पर ही जमानत की सुविधा प्रदान की है।फिलहाल लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत देने की गुहार लगाई है। याचिका में बढ़ती उम्र व किडनी, हृदय रोग सहित 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला दिया गया है। बताते चलें की फिलहाल लालू प्रसाद का रिम्स निदेशक बंगले में इलाज चल रहा है।
कई में पहले हीं मिल चुका है बेल सिर्फ एक का इंतजार
अबतक लालू प्रसाद को चाईबासा के दो और देवघर मामले में हाई कोर्ट से पहले हीं जमानत मिली चुकी है।अब सिर्फ दुमका वाले मामले में जमानत मिलनी बाकी है। अगर इस मामले में उन्हें जमानत की सुविधा मिलती है, तो वे जेल से रिहा हो जाएंगे। लालू प्रसाद पर कुल पांच मामले झारखंड में चल रहे हैं, जिसमें से उन्हें चाईबासा के दो, देवघर व दुमका के एक-एक मामले में सजा मिली है। वहीं, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।
तो देख पायेंगे नयी सरकार का शपथ ग्रहण
जिस प्रकार से तेजस्वी के सभाओं में भीड़ जम रही है ऐसी कयास लगायी जा रही है कि सरकार बदलने वाली है। यदि लालू प्रसाद यादव के अर्जेंट मेंशन पर सुनवाई होती है और दुमका मामलें में भी जमानत मिलती है तो संभव है बिहार में बनने वाली नयी सरकार के सपथ ग्रहण को लालू प्रसाद देख पायें ।