lalu yadav admitted in rims

Janbol News

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन से जुड़े मामले में शुक्रवार 22 जनवरी 2021 को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी।

इस मामले में महीने की शुरुआत में 8 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी. उस वक्त कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से केली बंगले केली बंगले से पेंइग वार्ड में शिफ्ट किेये जाने को लेकर सवाल की थी।

सुनवाई के एक दिन पहले बिगड़ी तबीयत

22 जनवरी को होने वाली सुनवाई के ठीक एक दिन पहले लालू यादव को सांस लेने में शिकायत को लेकर रिम्स में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। कोविड को लेकर किया गया एंटीजीन टेस्ट नेगेटीव पाया गया है हालांकि RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आनी अब भी बाकि है।

जरूरत पड़ी तो भेजे जा सकते हैं एम्स

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जेल आईजी बृजेंद्र भूषण  ने कहा कि लालू अपने कमरे में आराम से बोल बैठ पा रहे हैं. यदि उन्हें ज्यादा बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की जरूरत पड़ी तो भेज दिया जायेगा। रिम्स के डॉक्टर लगातार एम्स के डॉक्टरों के सम्पर्क में हैं।

0Shares

Leave a Reply