lalu parasad

जनबोल न्यूज

राजद सुप्रीमों और  चारा घोटाला सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गइ है . उनके डॉक्टर ने बताया की लालू प्रसाद की 25 % ही किडनी सही से काम कर रही है .

अगर लालू यादव की  तबीयत में सुधार नही होता है तो , उन्हे डायलिसिस की जरुरत पड़ेगी . साथ ही यह भी कहा की पहले  उनकी किडनी 3 बी के स्टेज में थी. पर अब यह स्टेज-4 में पहुंच गई है.

डॉक्टरों का कहना है लालू प्रसाद यादव मानसिक तनाव में भी हैं. जिससे वे  खाने-पीने पर भी सही से  ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

2Shares

Leave a Reply