जनबोल न्यूज
बिहार में BPSC द्वारा 2018 में आयोजित सिविल इंजियरिंग की परीक्षा परिणाम देने की मांग को लेकर छात्रो ने आज bpsc कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया .
छात्रों ने कार्यालय के सामने नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया . छात्रों के नही मानने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई छात्रो को हिरासत में भी लिया।