जनबोल न्यूज
पशुधन के लिए चारा बनाने वाली देश कि प्रमुख कंपनी अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड(नोरीचर) बिहार में निवेश करेगी| यूनिट लगाने के लिए जगह कि तलाश शुरू हो गई है| कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित सरावगी ने कहा कि अनमोल फीड्स ने वर्ष 2000 में मुजफ्फरपुर में अपनी पहली विनिर्माण ईकाई स्थापित कि थी|
बिहार कि मिट्टी में जन्म लेने और यहाँ के निवासी होने के नाते इस राज्य के लिए मेरे दिल में ख़ास जगह है| इसलिए हमने बिहार में एक बार फिर से निवेश करने का फैसला लिया है| हम एक नई विनिर्माण कंपनी स्थापित करने के लिए यहाँ जमीन कि तलाश कर रहे हैं| जैसे ही जमीन मिल जाएगी, ईकाई स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा|
उन्होंने कहा कि बिहार में प्राकृतिक संसाधनों कि कमी नहीं है| हम उन संसाधनों का अधिकतम उपयोग के अपने मिशन पर आगे बढ़ते रहेंगे| हम राज्य के विकास एवं रोजगार सृजन के साथ-साथ एनी क्षेत्रों में अपना योगदान देना चाहते हैं| इसी उद्देश्य के लिए हम यहाँ अपनी दूसरी विनिर्माण ईकाईकि स्थापना करने के लिए भूखंड के अधिग्रहण के लिए प्रयास कर रहे हैं| हाल ही में कंपनी ने बाजार में बेहतर गुणवत्ता वाले चारे कि बढ़ती कमी को दूर करने के लिए अपने उत्पाद को अंब्रेला ब्रांड, नोरिचर के तहत लांच किया है| नोरिचर का उद्देश्य सभी किसानों का कल्याण करना और उन्हें सफल बनाना है| नोरीचर, अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांड नाम है| इसी नाम से कंपनी उत्पाद बेचती है|