Janbol News

लोकजनशक्ति पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष सह दानापुर भाग संख्या तीन से जिला परिषद के प्रत्याशी चंदन यादव की मां का निधन होगया। शनिवार 1 मई की रात दिल की धड़कन रूकने से उनका निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार दानापुर पिपापुर घाट पर की गयी। अंतिम शव यात्रा में शामिल होने के बाद चंदन यादव नें प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आज जोकुछ भी हमारे परिवार का विकास हुआ है उनसब में माता जी का अहम योगदान था। माता जी का साया सर से उठना पूरे परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। मेरा पूरा परिवार शोकाकुल है ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि  माता जी की आत्मा को शांति और  अपने श्रीचरणों में जगह दे।

 

0Shares

Leave a Reply