जनबोल न्यूज
लोक जनशक्ति पार्टी का पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने मृत्यु हांकर देव प्रसाद साहू एवं उनके पुत्र संदीप कुमार के परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया. चंदन यादव ने कहा कि अगर बिजली विभाग का जेइ पब्लिक की बात सुनकर अगर नंगा तार को ठीक करा देते तो आज इस तरह की घटना नहीं होती .
इसके लिए सारा सर दानापुर का बिजली विभाग का जेइ एवं कर्मचारी इस घटना की जिम्मेदार हैं . वहां की पब्लिक ने जेई को फोन किया तो जेई ने कहा कि अगर दोबारा फोन करेंगे तो आप पर एफ आई आर कर दिया जाएगा ऐसे बिजली विभाग का कर्मचारी और अफसर को सरकार से मैं मांग करता हूं कि ऐसे अवसर को तुरंत निष्कासित करें मृत्यु के पत्नी को सरकारी नौकरी दे एवं जीवन बसर करने के लिए कम से कम 2500000 लाख का मुआवजा दे इस मौके पर दानापुर नगर अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार सुजीत कुमार दानापुर प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव उपस्थित थे