Chirag Paswan

जनबोल न्यूज

लोकजनशक्ति पार्टी (Lok janshakti party)  के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर सासंद श्री प्रिंस राज जी (Prince Raj ) के निर्देशानुसार पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के कारण श्री सुभाष चन्द्र बोस उर्फ सुभाष पासवान, प्रदेश महासचिव दलित सेना एवं वाई पी सुमन जिला प्रधानमहासचिव लोकजनशक्ति पार्टी, जमुई को तत्काल प्रभाव से लोकजनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्काषित किया गया है।

इस बात की  जानकारी प्रदेश महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने दिया।

 

0Shares

Leave a Reply