21 अप्रैल  को अपने निवास स्थान सगुना मोर खगौल रोड दानापुर पटना में लोजपा जिला अध्यक्ष सह दानापुर उतरी भाग-3 से जिला परिषद के प्रत्याशी  चंदन यादव ने प्रभु श्री राम की आराधना की है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रामचरित मानस में बताया गया है कि जगत में शांति और धर्म की व्यवस्था के लिए चैत्र मास में दोपहर के समय अभिजित मुहूर्त में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने अवतार लिया था। भगवान राम जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर हम  भक्तजन व्रतोपवास रखकर पूजन किया करते हैं। हमारी मान्यता है कि जो व्यक्ति निराहार रहकर रामनवमी का व्रत करता है, उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं। यह व्रत करने से भक्ति और मुक्ति दोनों मिलती है।कोरोना महामारी के इस दौर में आज हमलोग प्रभू श्री राम से यह विनती कर रहे है कि भगवान दुनिया में मचे त्राहिमाम से जल्द मानव जाति को मुक्ति दें। ईश्वर से प्रार्थन  करते हैं कि कोरोना के इस संकट से हम लोगों को बाहर निकालें तथा लोगों के जीवन में खुशियों का संचार करें !

0Shares

Leave a Reply