लोजपा–सेक्यूलर ने पुरानी नींव,नया निर्माण की राजनीति शुरू किया है। डा0 राम महनोहर लोहिया और कर्पुरी ठाकुर के सिद्धान्तो के अधार पर समाज के जिस तबका को आज तक राजनीति और सत्ता से दुर रखा गया उस समाज को लोजपा–सेक्यूलर आगे लाने के लिए कृत संकल्प है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में इसकी शुरूआत करते हुए गया शहर विधान सभा क्षेत्र से रिंकु कुमार चन्द्रवंशी जो पुरी तरह से विकलांग है को पार्टी ने न सिर्फ उम्मीदवार बनाने का घोषणा किया बल्कि पार्टी का टिकट देकर उन्हे सम्मानित करने का काम किया।
इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० सत्यानन्द शर्मा ने स्वयं किया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने बताया की पार्टी दलित,अतिपिछड़ा समाज को विन्द,बेलदार,लोनिया,कानू,कुम्हार,बढ़ई,लोहार,पान,तांती,ततवाँ,काछी,राजमर,नट समाज से इस चुनाव में पर्याप्त संख्या में यानि 36 प्रतिशत उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर पार्टी के यूवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशिष कुशवाहा,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राम प्रवेश यादव,गया जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान,महासचिव मुन्नी पासवान सहित सैंकड़ो नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोजपा-सेक्यूलर ने विकलांग रिंकु कुमार को पार्टी का टिकट देने के साथ दलित,अतिपिछड़ा समाज से 36 प्रतिशत उम्मीदवार बनाने का फैसला किया