जनबोल न्यूज

आज  लोक जनशक्ति पार्टी पटना जिला प्रधान कार्यालय सगुना मोड़ खगौल रोड दानापुर पटना में दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया एवं उनके तैली चित्र पर माल्यार्पण किया एवं सच्ची श्रद्धांजलि दी एवं उनकी याद में फलदायक पौधा लगाया रामचंद्र पासवान अमर रहे अमर रहे अमर रहे।

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिला प्रधान महासचिव उमाकांत जिला प्रवक्ता मंजू गुप्ता दानापुर नगर अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार यादव दानापुर उपाध्यक्ष हीरा शंकर इत्यादि लोगों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी ।

 

4Shares

Leave a Reply