जनबोल न्यूज

बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद सभी मीडिया हाइस ने अपने – अपने एक्जिट पोल जारी कर दिए है . लगभग सभी में महागठबंधन एनडीए के मुकाबले बेहद आगे है . ऐसे में अब लालू परिवार में खुशी का माहौल है और तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर उत्साहित है .

एग्जिट पोल के देखते हुए लालू परिवार से तेजस्वी यादव की बहनों ने भाई के सीएम बनने को लेकर उनका हौसला अफ्जाही करते हुए ट्वीट किया है … बहन राजलक्ष्मी ने लिखा की राजतिलक की आई बारी, भाई तेजस्वी सब पर भारी! युवा बिहार, तेजस्वी सरकार!

वही तेजस्वी यादव की दूसरी बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है सिंहासन खाली करो लालू का लाल आ रहा है

1Shares

Leave a Reply