जनबोल न्यूज

पटना में आज  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का महापरिणिर्वान दिवस आज यानि  17 अगस्त 2020 ( सोमवार ) को मनाई गई ।

मांझी आवास 12एम स्ट्रैंड रोड पटना में हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने हम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करने वालों में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत चंद्रवंशी, प्रफुल्ल चंद्र, रामविलास प्रसाद, महेंद्र सदा, ज्ञान प्रकाश, शैफ्फुद्दीन, अनिल कुमार रजक, मनीष कुमार, गणेश कुमार, अभिमन्यु आदि हम पार्टी नेताओं ने भी अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

गया में महापरिणिर्वान दिवस पर हम पार्टी के प्रधान महासचिव व विधानपार्षद माननीय संतोष माँझी जी ने पर्वत पुरूष श्री दशरथ माँझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।श्री दशरथ माँझी जी के द्वारा पहाड काटकर जो रास्ता बनाया गया उसे पैदल पार कर बृ़क्षारोपण भी किया।श्री संतोष माँझी ने कहा कि बाबा के कृत्यों को संक्लपित कर सामाज में भलाई किया जा सकता है एवं कठिन परिश्रम से लक्ष्य संभव है।श्री दशरथ माँझी विचार मंच के सैंकडो कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जूलस के रूप में जनजागरण करते हुए गहलौर पहुँचे।इस जूलूस को माननीय संतोष माँझी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जूलूस का नेतृत्व श्री नंदलाल माँझी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धीरेन्द्र कुमार मुन्ना , पार्टी के जिला अध्यक्ष टूटू खांन , नारायण माँझी , लक्ष्मण माँझी , शंकर माँझी, दिना माँझी अनील यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

4Shares

Leave a Reply