Male candiadate bail

जनबोल न्यूज

मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र से राजद के महागठबंधन सीट पर भाकपा माले के नामजदगी का पर्चा भरने के बाद गिरफ्तार किए गये माले प्रत्याशी मो. आफताब आलम को आज न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया। आफताब आलम के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने का एक मामला कटरा थाने मे दर्ज था जिसमे वे वारंटी थे।

बताते चले की बीते महीने अगस्त में दिलीप राय नामक एक ग्रामीण की मौत के बाद रोड जाम और बबाल के मामले मे आफताब आलम नामजद अभियुक्त थे। गुरुवार को जब वे अपना नामांकन दाखिल कर बाहर निकल रहे थे तो पुलिस ने उक्त मामले में उन्हे गिरफ्तार कर लिया था।

इस गिरफ्तारी के विरोध में माले के जिला कार्यालय मे एक बेठक आयोजत की गई जिसमे माले की केन्द्रीय कमिटी सदस्य मीना तिवारी, औराई चुनाव प्रभारी जितेन्द्र यादव, वरिष्ठ राजद नेता डाक्टर इकबाल मोहम्मद शमी, प्रखंड प्रभारी मनोज यादव, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. मनव्वर आलम,. राशीद चौधरी सहित वामदल और महागठबंधन के नेताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया था।

1Shares

Leave a Reply