maner assembly

जनबोल न्यूज

मनेर विधानसभा(Maner Assembly) के श्रीकांत निराला ने कहा की अगर हमें मनेर विधानसभा (Maner Assembly)से टिकट मिल जाती है तो और अगर सत्ता  में आ जाते हैं तो जो गरीब और असहाय लोग हैं वह हमसे कभी निराश होकर नहीं जाएंगे.

 

अभी कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव का तारीख की घोषणा होने वाली है . सभी नेता लोग अपने अपने कार्य में जुट चुके हैं ऐसे में मनेर विधानसभा के श्रीकांत निराला जी ने कहां की अगर मनेर विधानसभा से हमें टिकट मिल जाती है तो हम चुनाव को लड़ेंगे और हम मनेर विधानसभा के सत्ता में आ जाते हैं तो जो भी यहां के कमी कमियां है उसे दूर करने की हम पूर्ण रूप से उसे गारंटी देते हैं . उन्होंने यह भी बताया है कि मनेर विधानसभा के शिक्षा हॉस्पिटल सड़के नालियों मैं अभी भी कमियां को देखने के लिए मिल रहा है हम जनता से यही अनुग्रह कर रहे हैं कि अगर हमें टिकट मिल जाती है तो मनेर विधानसभा में अपना बेटा समझ कर हमें वोट देकर विजय बनाएं

0Shares

Leave a Reply