जनबोल न्यूज

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है .कुछ दिन पहले ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के तेजस्वी को हनीमुन पर जाने वाले बयान पर तेजप्रताप ने उन्हे बुढ़ापे का ख्याल रखने की नसीहत दे डाली थी . इसके बाद एक और बार  मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है लेकिन इसके साथ ही उनके पक्ष में भी लिखा की तेजस्वी बिहार का भाविष्य है . तेजस्वी पर हमला बोलते हुए मांझी ने नीतिश कुमार की तारिफ  भी कर डाली है .

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को बिहार का भाविष्य बताते हुए पॉजीटीव राजनीति करने की सलाह दी है . ट्वीट करते हुए लिखा की तेजस्वी जी आप बिहार के भविष्य हैं आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए। जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद का विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉज़िटिव राजनिति किजिए।

एक और ट्वीट में मांझी ने नीतिश की तारीफ करते हुए लिखा की राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतिश कुमार जी से सीखा जा सकता है,गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम…

1Shares

Leave a Reply