manju verma controversial statement

मुजफ्फर पुर शेल्टर होम कांड से चर्चा में आयी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा  एकबार फिर विवादों में घिर गयी हैं। इस बार विवाद यादव जाति पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। बताते चलें कि  तमाम विवादों के बाद भी जनता दल (यू) ने मंजू वर्मा को Bihar election 2020 में  चेरिया बरियारपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन  मौजूदा विवादित बयान से इसबार पार्टी भी खुद को अलग करते नजर आ रही है। दरअसर मंजू वर्मा मीडिया के एक सवाल के जवाब में  यह कहते नजर आयी की पूरा यादव जाति हीं कुकर्मी है।

यादवों  को कुकर्मी बताना दिवालियापन है – निहोरा यादव

मंजू वर्मा के विवादित बयान पर अधिकारिक बयान जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि यादवों को कुकर्मी कहने वाला मंजू वर्मा का बयान आप्तिजनक व घोर निंदनीय है। किसी एक व्यक्ति की गलती को पूरी जाति से जोड़ना दिवालियापन है । मंजू वर्मा को यह जातिगत बयान वापस लेनी चाहिए।

 

0Shares

Leave a Reply