vikram Legislative Assembly

जनबोल न्यूज

अभी बिक्रम विधानसभा का चुनाव जोरों शोर से चालू हो गया है विधानसभा का तारीख भी एक-दो दिन में भी आने वाला है सभी नेता लोग अपने अपने चुनाव की तैयारी ने जुट चुके हैं .

ऐसे में बिक्रम विधान सभा के मंटू शर्मा ने सीधे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी भी बिक्रम विधानसभा में लोगों का हालत चरमरा चुका है ना बढ़िया शिक्षा है ना ही पेट में खाने को दाना सरकार तो बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन सरकार अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं अगर बिक्रम विधानसभा के सत्ता  में आ जाते हैं तो बिक्रम विधानसभा का जो भी कमियां है उसे दूर करने के लिए हम पूर्ण रूप से गारंटी देते हैं साथी ही जो भी गरीब कस्बो के लोगों हैं उसे हम हमेशा मदद करने के लिए आगे रहेंगे!

0Shares

Leave a Reply