जनबोल न्यूज
e-poss मशीन को हटाने के संबंध में फेयर प्राइस डीलर्स ऐसोसिऐशन से हुई चर्चा के आलोक में कोरोना महामारी से उपभोक्ताओं को राशन देने हेतु e-poss पर अंगूठा लगाना है, जिससे इस महामारी के अधिक फैलने की संवाभाना है और कई पी.डी.एस. डीलर का कोरोना से मृत्यु भी हो गयी है। अतः इस परिस्थिति में e-poss वाली व्यवस्था को हटाकर उपभोक्ताओं को वितरण पंजी पर हस्ताक्षर कराकर खाद्यान्न देने का आदेश निर्गत किया जाय।
यह भी उल्लेखनीय है कि पूराने राशन कार्डधारी को नया राशन कार्ड नहीं मिलने के कारण जनप्रतिनिधियों (वार्ड पार्षद) पर काफी दवाब दे रहें है और उनके आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। मेरा सुझाव है कि जिन्हें पूर्व से राशन कार्ड आवंटित था। उन्हें पुनः राशन कार्ड दिया जाय।
उपर्युक्त के आलोक में e-poss व्यवस्था के स्थान पर उपभोक्ताओं से प्रमाण पत्र प्राप्त कर अथवा किसी अन्य माध्यम के द्वारा पी.डी.एस. दूकानों से खाद्यान्न का वितरण कराने पर विचार किया जा सकता है ताकि इन डीलरों तथा उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।