जनबोल न्यूज
करगहर प्रखंड के स्थानीय रविदास आश्रम के परिसर में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भीम आर्मी प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न हुए।जिसकी अध्यक्षता रोहतास भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान ने कहा कि दलित व पिछड़ा समाज वर्षों से शोषण का शिकार रहा है . भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहत संचालित हो रहा है।भीम आर्मी का उद्देश्य है कि दलित पिछड़ा समाज को गोलबंद होकर अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा।भीम आर्मी हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा।
सदस्य कुलदीप कुमार रमन ने कहा कि भीम आर्मी पूरे जिले में मजबूती के साथ उभर रहा है,आने वाले समय में भीम आर्मी का अपना एक अलग पहचान होगा।मौके पर रवि राज ,गुड्डू कुमार ,राजबली ,शकलदीप ,संदीप कुमार सहित आदि मौजूद थे