जनबोल न्यूज

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरिया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक घर जलकर राख हो गया । बताया जा रहा है कि खजुरिया बथानी टोला के हरेन्द्र सिंह का परिवार शनिवार की रात्रि में खाना खाकर सो गये थे तभी ग्यारह बजे रात के करीब बिजली के शार्ट सर्किट से घर मे आग लग गई ।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । चारो तरफ अफरा, तफरी का माहौल हो गया । घर मे सोए लोग घर से भागकर किसी तरह अपनी जान तो बचा लिए,लेकिन घर मे रखा लाखो रुपये के जेवर,वस्त्र,बिस्तर,बर्तन आदि जलकर राख हो गए । मौके पर पहुंचे मुखिया संदीप कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और घटना की जानकारी बरौली अंचलाधिकारी तथा सिधवलिया थानाध्यक्ष को दिया । पीड़ित परिवार ने सिधवलिया थाने में घटना का आवेदन दिया है ।

आशुतोष कुमार गौतम की रिपोर्ट

0Shares

Leave a Reply