anti farmer bill

जनबोल न्यूज

आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानून के विरोध में चरखा पार्क मोतिहारी में धरना एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। इस विरोध प्रदर्शन में सांसद संजय सिंह एवं अन्य आठ सांसदों के निलंबन को वापस लेने एवं किसान विरोधी तीन कानून को रद्द करने के लिए जोरदार तरीके से नारेबाजी किया गया और वहां उपस्थित वक्ताओं ने भाषण द्वारा जनता को जागरूक किया और सरकार के इस गैर कानूनी और आसंवैधानिक तरीकों का पुरजोर विरोध किया।

वक्ताओं ने स्थानीय लोगों को यह बताया कि किसानों के संदर्भ में यह कानून देश हित और देश के खाद्य सुरक्षा के लिए कैसे खतरनाक है । धरना को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमंडलीय चुनाव प्रचार अभियान समिति के संरक्षक वीरेंद्र जलान ने किसान विरोधी कानून को काला कानून बताते हुए वापस लाने की बात कही तो वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह भावी प्रत्याशी मुन्ना भाई ने किसानों के साथ सरकार की धोखेबाजी को दर्शाया और तानाशाही तरीके से सांसदों के निलंबन को वापस लेने की बात कही।

कार्यकर्ताओं ने चरखा पार्क से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल चौक एवं साथ में गांधी चौक मीना बाजार तक विभिन्न नारो द्वारा एक जुलूस के रूप में विरोध दर्ज किया।आम आदमी पार्टी के इस अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ता लगे हैं और इसी दरमियान यहां मोतिहारी में कार्यक्रम रखा गया था धरना में विपिन कुमार गिरी ,मोनू कुमार, राहुल कुमार, अजमत आजाद मेघनाथ सिंह ,अशफाक , शेख नदीम , राजकमल जी सुनील कुमार , विजय रंजन, वीरेंद्र जालान, जिला सचिव वकील सिंह , पंचायत उपाध्यक्ष टुनटुन गुप्ता आलोक कुमार , आईटी अध्यक्ष राजकमल राहुल ,राजीव रंजन ,रोहन कुमार आदि उपस्थत रहे।

आपका
मनोज प्र कुशवाहा
विधानसभा प्रभारी मोतिहारी

0Shares

Leave a Reply