motihari road

जनबोल न्यूज

बिहार जिला के मोतीहारी के विधायक सह बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने सड़क का शिलान्यास किया . इस सड़क का निर्माण मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत पतौरा पंचयात के बसवरिया में नागा सहनी के घर से मठिया चौक तक किया गया. जिसकी कुल लागत 1 करोड़ 6 लाख आई है . सड़क निर्माण से गांव वालों में खुशी का माहौल है..

इस अवसर पर मैनेजर सिंह, केदार शुक्ल, कुंदन शुक्ला, ललन शुक्ला, संजय शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी

 

0Shares

Leave a Reply