TMC LEADER RELEASED IN NARDA SCAM CASE

Janbol News

Narda string case : नारद स्टिंग केस मामले में टीएमसी(TMC) के दो मंत्री समेत चार नेताओं की  गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई कोर्ट से जमानत भी मिल गयी है।  इन चारों को सुबह ही नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।  गिरफ्तार नेताओं  में   मंत्री सुब्रत मुखर्जी,  फिरहाद हकीम,  विधायक मदन मित्रा व पूर्व विधायक तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी शामिल थे। इन चारों को सुबह ही नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर धन लिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था।

क्या है नारद स्टिंग केस ( Narda string case ) 

2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक स्टिंग सामने आया था। चुनाव के ठीक पहले स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया था। इस स्टिंग में  सत्ताधारी पार्टी के कई बड़े नेता कैमरे के सामने घूस लेकर एक फर्जी कंपनी को कारोबार में मदद करने का आश्वासन देते नजर आये थे । दरअसल स्टींग करने वाले कोई और नहीं नारद न्यूज़ पोर्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू सैमुअल थे । इस तरह से इस ऑपरेशन का नाम नारद स्टिंग ऑपरेशन पड़ा।  वीडियो सामने आने के बाद  16 अप्रैल, 2017 को कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से जारी आदेश के तहत केस दर्ज किया था। जिन चार नेताओं को गिरफ्तार किया गया वे भी इस स्टींग  में तथाकथित शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply