जनबोल न्यूज

बिहार विधान सभा चुनाव के ईक्जीट पोल के नतीजे को देख एनडीए नेता मानो सदमे मे है। एनडीए नेता कुछ बोलने से कतरा रहे है। इक्जिट  पोल की  माने तो  एनडीए की सरकार नही बन रही है। जिस पर  एनडीए के नेताओ को एक्जीट पोल मे भरोसा नही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है । क्यो कि  जदयू के प्रवक्ता नीहोरा यादव ने सोसल साइट पर लिखा है। कि

बिहार विधान सभा का मतगणना कल यानी 10 नवंबर को होने वाली है मतदाता के मूड और रुझान से पक्का हो गया है। कि बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनेगी

पटना संवाददाता

रवि कुमार

0Shares

Leave a Reply