जनबोल न्यूज

बिहार में आरजेडी के तरफ से सीएम नीतीश कुमार को तेजस्वी को सीएम बनाने के बदले नीतीश को पीएम बनाने का ऑफर दिया गया उसके बाद राजद नेता श्याम रजक के जदयु विधायकों  पर दिए बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है .इस पर जदयू पार्टी की तरफ से एक के बाद एक प्रतिक्रिया आ रही है . अब जदयू के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कविता पढ़ कर राजद को इसका जवाब दिया है .

नीरज कुमार ने लिखा की प्रकट भए मचिया के दूत, चढ़ा जैसे सत्ता का भूत चौधरी श्याम आगे-आगे, ऑफर बाँटे भागे-भागे सीएम देकर पीएम ले लो, जनता की उम्मीदो से खेलो मगर जिस दागी को त्यागी जनता, आखिर वो सीएम कैसे बनता तुम सत्तालोलुप ठहरे बाबू, दिवास्वप्न पर रखो काबू सीएम पीएम के सपने मत पालो, ज्योतिष से दिखवा लो…

1Shares

Leave a Reply