जनबोल न्यूज

जदयू के विप नीरज कुमार ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है।कि  तेजस्वी को जालसाजी का सरताज बताया है।  नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग खुद  चुनाव आयोग के अनुदेश का अनुपालन नहीं करते हैं वे लोग चुनाव आयोग पर  सवाल खड़ा कर रहे हैं। साथ ही कहा कि  तेजस्वी यादव ने चुनाव मे अपनी संपत्ति का ब्योरा गलत दिया और आज चुनाव आयोग पर प्रवचन दे रहा है।.

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिता के बेल के लिए कोर्ट जा रहे हैं। तो और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

नीरज कुमार ने एक बार फिर से संपत्ति के मामला पर हमला बोलते हुए कहा कि  पैतृक गांव व ननीहाल में जो जमीन है। वो इनके चुनावी हलफनामे में क्यों नहीं है. उस जमीन की लागत लगभग 70 लाख रुपए की है।

उस संपत्ती का ब्यौरा भी चुनाव आयोग के सामने तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए। इतना भी त्याग नहीं कर सकते कि जिनकी जमीन है। उनको वापस कर दे।

पटना संवाददाता

रवि कुमार

0Shares

Leave a Reply