जनबोल न्यूज

बिहार सरकार ने नए कैबिनेट के कुछ  मंत्रियों को बंगला आवंटित किया  है। जिसको लेकर भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमे बिहार के दोनो  डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री के लिए कर्णांकित 5 देशरत्न मार्ग का बंगला मिला है। साथ ही दुसरे डिप्टी सीएम रेणु देवी को 3-स्टैंड रोड स्थित  बंगला मिला है।

house distribution minister bihar letter

बिहार सरकार मे पहली बार मंत्री ने नए लोगो मे परिवहन मंत्री शीला कुमारी को 23 एम- स्ट्रैंड रोड, संतोष कुमार सुमन 25एम स्ट्रैंड रोड, मुकेश सहनी को 6-स्टैंड रोड, अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12-बेली रोड पटना, डॉक्टर रामप्रीत पासवान को 43 हार्डिंग रोड, जीवेश कुमार को 5-पोलो रोड, रामसूरतकुमार को 33 ए हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है।

वहीं पिछली कैबिनेट मे मंत्री रहे  जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को 5-सर्कुलर रोड, विजेंद्र प्रसाद यादव को 1-स्टैंड रोड ,मंत्री अशोक चौधरी को 2-पोलो , मंगल पांडे को 4 ट्रेलर रोड का बंगला यथावत रहेगा।

0Shares

Leave a Reply