जनबोल न्यूज
हर घर नल का जल निशचय योजना बिहार सरकार के द्वारा लाया गया . जिसमे भारी गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के सारण जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नल जल योजना लुट योजना है . साथ ही का कहा कि कही भी ये योजना 4 दिन से ज्यादा नही चला 4 दिन मे ही नल से पानी गयब हो जाता है , तो कही पाइप कट जाता है इससे पता चलता है कि यह निशचय योजना नही नीतिश कुमार की लुट योजना है.
नीतिश कुमार ने हर घर नल का जल देने का वादा करके आम जनता को ठगा है। ऐसे बहुत सारे योजनाओ के नाम पर नीतिश कुमार ने बिहार कि जनता को ठगा है। नितिश कुमार का हर घर नल का जल पहुंचाने का निश्चय योजना महज 4दिन मे ही टुट जाता है।
सीएम नीतिश कुमार का कहना है कि 72 प्रतिशत से अधिक वार्डो में नल जल योजना पूरी कर ली गई है। वही गांव में लोगों का कहना है। कि नीतिश कुमार केवल काम गिनाते है ।
गांव मे लोगो का कहना है कि बस 4 दिन तक ही पानी मिला उसके बाद नल से पानी गायब हो गया . इसका संचालन सही ढंग से सरकार के द्वारा नही किया गया था । गांव के लोग भी कहते है कि सरकार इस योजना के नाम पर पैसा लुट रही है और आम जनता को मुर्ख बना रही है। नितिश सरकार के द्वारा निशचय योजना के नाम पर काम गिनाकर बस पैसा लुटा गया है।