जनबोल न्यूज

विश्व के प्रसिद्ध आध्यात्मिक धार्मिक सांस्कृतिक ज्ञान स्थली गया नगरी के लोकप्रिय प्रसिद्ध ब्रांड गया जी तिलकुट के बिक्री का शुभारंभ पटना जीपीओ के मुख्य चीफ पोस्ट मास्टर अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया .

यह तिलकुट 500 ग्राम का गुड़ मैं एवं चीनी के जायके मैं अलग-अलग डिब्बा में बंद है इसकी कीमत ₹185 एवं ₹180 रखी गई है तिलकुट के निर्माता आईएसओ 9001 2008 सर्टिफाइड कंपनी है . अभी यह सुविधा पटना के 5 डाकघरों में पटना जीपीओ बांकीपुर प्रधान डाकघर पाटलिपुत्र उप डाकघर लोहिया नगर प्रधान डाकघर पटना सिटी उप डाकघर ग्राहक नगदी देकर भी किसी भी तीन काउंटर से तिलकुट खरीद सकते हैं। ग्राहकों के आर्डर के लिए व्हाट्सएप नंबर भी दिए गए हैं.

 

1Shares

Leave a Reply