जनबोल न्यूज

पटना गुरुवार को ओबीसी छात्र मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव ने राज्य स्तरीय कमेटी का विस्तार कियाऔर वैशाली जिला के महुआ विधानसभा से गौरव कुमार मैक्सवेल को बिहार प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है एवं पश्चिमी चंपारण के लौरिया विधानसभा के सहाबुद्दीन आलम को बिहार प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है साथ ही साथ आरा भोजपुर के तरारी विधानसभा के गोविंद कुमार को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है .

साथ-साथ पंकज यादव ने कहा है शीघ्र ही बाकी शेष बचे प्रदेश एवं जिला कमेटी का गठन कर दिया जाएगा कमेटी का गठन के उपरांत प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्था में जो गिरावट है उस पर एक शिक्षा पर सेमिनार किया जाएगा उसमें बुद्धिजीवियों का बैठक बुलाकर जिसमें प्रोफेसर राजनेता एवं छात्रों की उपस्थिति में पटना में सेमिनार किया जाएगा बिहार के गिरते शिक्षा स्तर को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डेलिगेशन मीट भी करेंगे।

4Shares

Leave a Reply