जनबोल न्यूज

 

बिहार में विपक्ष अपने खिलाफ सरकार के हर फैसले को नाकाम करते दिख रहा है .धरना प्रदर्शन करने पर  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई लेकिन तेजस्वी यादव इससे घबराने के बजाए नीतिश सरकार को चुनौती दे डाली है .

तेजस्वी यादव ने लिखा की डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूँगा।किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए।

0Shares

Leave a Reply