जनबोल न्यूज

बिहार के सियासत तेज है . एक के बाद एक सीएम नीतिश कुमार पर दवाब बनाते जा रहे है . जीतन राम मांझी ने नीतिश कुमार के सामने नीतीश कुमार के सामने एक मंत्री और एक एमएलसी पद की मांग की थी और अब मुकेश सहनी ने मांझी का समर्थन देते हुए आरक्षण की मांग रखी है.

बिहार में अभी नीतिश कैबिनेट का विस्तार नही हुआ है . लेकिन इसके पहले  मुकेश संही ने निषाद समाज के लिए आवाज उठाई है और आरक्षण की मांग सीएम नीतिश के सांमने रख दी है .

बता दें  मुकेश संही ने ट्वीट करते हुए कहा कि,” ना ही एमएलसी चाहिए और ना ही मंत्री, निषाद समाज के लिए आरक्षण चाहिए”.

 

2Shares

Leave a Reply