जनबोल न्यूज

पटना जिले के रहने वाले मात्र 21 वर्ष के  गोल्डी  की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह शिवपुरी बेउर मोड़ पटना का  रहने वाला था . विगत 1 जुलाई को गया से अपने बड़े पिता से मिलकर आने के क्रम में पुनपुन के पास सड़क दुर्घटना में उसका निधन हो गया था . गोल्डी मात्र 21 वर्ष का था और अपने माता पिता का एकमात्र पुत्र था, आज उनके शिवपुरी स्थित आवास पर परिवार के सदस्यों ने उपस्थित होकर गोल्डी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी.

इस अवसर पर उनकी माता उनके पिता के अलाबे गाँव के रिश्तेदारों सगे संबंधियों ने पुष्प अर्पित किया, अनिमेष कुमार, श्यामनंदन कुमार यादव, चितरंजन सिंह सर्वेंद्र कुमार, पिंटू कुमार संदीप कुमार, महेश कुमार यादव, मृतुजन्य कुमार, अमिताभ कुमार, मनोज कुमार यादव नीरज कुमार मंटू कुमार, लालू जी, अमरेश कुमार आदि परिवार के सदस्य शामिल हुये.

गोल्डी को याद करते हुए सभी की आँखे नम थी, माता पिता और उनकी बुआ पूनम कुमारी का बहुत बुरा हाल हो गया है, गोल्डी काफी मिलनसार लड़का था और हमेशा परिवार के लिए सहायक बना रहता था, गोल्डी के निधन के कारणों पर स्पष्ट कोई अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है पर जिस तरह का हादसा हुआ है जाँच का विषय है चुकी उसके साथ 5अन्य दोस्त भी गाड़ी में साथ थे जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण सिर्फ गोल्डी का निधन हुआ पर उन लड़कों को खरोंच तक नहीं आयी है और उन लड़कों ने गोल्डी के माता पिता को सीधे खबर तक नहीं किया, मामले की गम्भीरता को देखते हुए कहा जा सकता है कि कही यह षड्यंत्र का  शिकार तो नहीं हुआ है,

4Shares

Leave a Reply