nitish vs tejaswvi

जनबोल न्यूज

बिहार में बढ़ते क्राईम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  नीतिश कुमार को घेरते आए है . बीते दिनों पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई . अब इस घटना के बाद तेजस्वी यादव ने NDA की सामूहिक विफलता बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से जल्द से जल्द इस्तीफ़ा देने की मांग कर दी है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है. नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है. उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें.

1Shares

Leave a Reply