जनबोल न्यूज

देश भर में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले से निपटने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज ट्वीट किया है . बढ़ती महामारी के प्रकोप से जनता को बचाने के लिए वह चिन्तित है . उन्होने संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र सरकार से सख्त कदम उठाने पर जोर दिया है .

मायावती ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा की देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी के विरूद्ध जारी संघर्ष में पीपी किट के बाद अब खासकर यूपी, बिहार व महाराष्ट्र आदि के अस्पतालों में आक्सीजन के कमी अति-चिन्ता की बात है। ऐसे में केन्द्र तुरन्त प्रभावी कदम उठाये ताकि कोरोना से होने वाली बढ़ती मौतों को रोका जा सके।

गौरतलब हो देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन 90 हजार से अधिक मिल रहे है.

0Shares

Leave a Reply