जनबोल न्यूज

नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना नल-जल योजना पर सरकार भी सख्त दिखाई दे रही है। दरसल लगतार लोगो की शिकायत थी कि नल-जल योजना मे सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है।

यही नही बिहार चुनाव मे विपक्ष भी कई बार नल – जल योजना मे गडबडी की बात कह रहा था। कई बार वीडियो भी वायरल हुआ नल है तो जल नही । कई बार तो नल का पाईप भी कबरा हुआ है।

अब सरकार नई कैविनेट मे अपनी खामियो को पहले दुर करने लगा है।पंचायती राज विभाग ने राज्य के सभी जिले के डीएम को पत्र जारी किया है। जिसमें घर- घर नल का जल योजना की समीक्षा करने को कहा है। यदि जहा कही भी  दोषी मुखिया और वार्ड सदस्य दिखे तो  कार्यवाही की अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया है। अब सरकार ने तय कर लिया है कि जहां भी नल जल योजना में गड़बड़ी है। वहां दोषी मुखिया और वार्ड सदस्य के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply