Janbol News

pappu yadav arresting : किडनैपिंग के 32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव की हुयी गिरफ्तारी है। 22 मार्च को हीं मधेपुरा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके साथ हीं इन अटकलों पर विराम लग गया है कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी महामरी एक्ट और राजीव प्रताप रूडी मामले में हुयी है। बताते चलें कि आज पप्पू यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी का कारण पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन और बिना अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालना बताया था। लेकिन अब मधेपुरा पुलिस को सौंपने की तैयारी है। बताते चले कि पप्पू यादव को किडनैपिंग के पुराने मामले में मधेपुरा पुलिस गिरफ्तार करेगी। मधेपुरा में 89 में हुए अपहरण के मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए  मधेपुरा पुलिस पटना पहुंच गई है। मधेपुरा में 22 मार्च 2021 को हीं पप्पू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला था। मधेपुरा पुलिस ने पटना पुलिस से गिरफ्तारी में मदद मांगी थी। मंगलवार की दोपहर बाद मधेपुरा से डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम पप्पू यादव को ले जाने पटना पहुंची गई है। कागजी कार्यवाही की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply