जनबोल न्यूज
पटना सिटी में नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद जायवाल कोरोना से हार गए। उन्होने अंतिम सांस पटना एम्स में 14 अगस्त की रात में लिया। उनके पुत्र वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने यह जानकारी दी। मनोज के पिता के निधन पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साह, डिप्टी मेयर मीरा देवी, आशीष सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, सतीश कुमार, तारा देवी, रेणु देवी, सुचित्रा सिंह, विक्की मेहता, पार्षद प्रतिनिधि उमेश मेहता, शिशिर कुमार, लड्डु चंद्रवंशी, निलेश मुखिया, मनोज कुमार गोप, भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण साह, महेश्वर नारायण, राजेश साह, विनय कुमार बिट्ट, शशिकांत शुक्ला, अनिता पांडेय, कांति केसरी आदि ने शोक जताया है।