जनबोल न्यूज
पटना जिला के राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को और मजबुत और धारदार बनाते हुए पटना जिला अध्यक्ष श्री देवमुनी सिंह यादव के द्वारा एवं माननीय विधायक, फतुहा डॉ रामानन्द यादव जी के नेतृत्व में पटना जिला के पटना सदर के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर , श्री मनोज कुमार यादव, ग्राम- नथ्थाचक एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजीव रंजन ग्राम- हिरानन्दपुर को नियुक्ति करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं पटना जिला राजद के महासचिव के पद पर श्री बाशुकिनाथ को नियुक्त किया है |
इसी क्रम में पटना जिला के राजद के किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष श्री कमला प्रसाद सिंह ने अपने संगठन को विस्तार करते हुए श्री बखोरी यादव, ग्राम- कमरजी को प्रधान महासचिव, श्री मनोज कुमार यादव, ग्राम- खुशिहालचक को महासचिव, श्री शशि भूषण सिंह, ग्राम- महम्मदपुर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है एवं श्री सुरेश राय , ग्राम- गौरीचक को सम्पतचक प्रखंड अध्यक्ष, श्री अवधेश सिंह ग्राम- जिवनचक को पटना सदर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर, श्री रविन्द्र सिंह, ग्राम- सोनावा को पटना सदर महासचिव किसान प्रकोष्ट के पद पर नियुक्त किया गया है |
इस अवसर पर प्रदेश राजद नेता श्री उमेश यादव, प्रवक्ता मिडीया प्रभारी श्री पृथ्वी राज चौहान, श्री दिलीप कुमार, श्री अपलेन्दु कुमार, श्री मन्टु मुखिया, संजय कुमार, मो0 खुदुश , सचिदानन्द सिंह, श्री प्रेम कुमार सिंह,श्री पारस यादव, श्री रामेश्वर राम एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे | सभी उपस्थित नेता एवं कार्यकर्ता नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दिया |