Krishna Mohan

जनबोल न्यूज

केंद्रीय मानवाधिकार संगठन न्यू दिल्ली द्वारा पटना के चितकोहरा निवासी कृष्ण मोहन उर्फ रिपु राज को केंद्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार का राज्य सचिव नियुक्त किया गया है जिसको लेकर पूरे पटना और बिहार में खुशी की लहर है खासकर फुलवारी चितकोहरा के स्थानीय निवासियों मैं ज्यादा खुशी की लहर है.

रिपुराज शुरू से ही सामाजिक भागीदारी में लगातार योगदान करते रहे हैं हाल के दिनों में करोना काल में गरीबों के बीच में जरूरतमंदों के बीच में लगातार काम करते रहे सुखा भोजन से लेकर पके भोजन का व्यवस्था किए इस कार्य को देखते हुए दिल्ली केंद्रीय मानवाधिकार संगठन ने उन्हें बिहार का राज्य सचिव बनाया है.

रिपुराज ने केंद्रीय मानवाधिकार संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि हम गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को उनकी जो जरूरत होगी उनके साथ खड़े रहेंगे और उनके मूल अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे रिपुराज ने उन तमाम लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ने सोशल मीडिया कॉल कर बधाई दिया उन्हें बधाई देने वाले में बिहार के चर्चित छात्र नेता आकाश कश्यप ,मॉडल दीपू राज, हेमेंद्र कुमार हेमू, विनोद केसरी, आलोक सिन्हा , प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र शर्मा दर्जनों लोग है!

0Shares

Leave a Reply