जनबोल न्यूज
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गाँधी जी की 76वीं जयन्ती अपराह्न 3.00 बजे पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के नेतृत्व में गांधी मैदान पटना के समीप कालीदास रंगालय अवसथित मैदान भारत रत्न श्री राजीव गाँधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई। समारोह उपरान्त उपस्थित जरूरतमंदों के बीच खादयपर्दाथ एंव कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क तथा सेनीटाइजर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री शशिरंजन यादव ने की। प्रदेश कांग्रेस के वरीष्ठ नेता संगठन प्रभारी श्री ब्रजेश पाण्डेय,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव जया मिश्रा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, ज्योति गुप्ता पूर्व वार्ड पार्षद,, प्रतिमा कुमारी, ध्रुव नारायण सिंह, निरज कुमार, प्रकाश गुप्ता, नवनीत जैपूरियार, सुदय शर्मा आदि उपस्थित थे।