Janbol News
Uproar over eating samosa खगौल में बुधवार को दानापुर रेलवे स्टेशन से शिवाला भाया बिहटा जाने वाली मार्ग पर एक दुकानदार की पिटाई के बाद जमकर आगजनी हुयी। आगजनी और  बवाल मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सड़क जाम आगजनी हो हंगामे के दौरान पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन में पाया है कि लॉकडाउन में समोसा बिक रहा था। जिस दुकानदार की पिटाई हुई थी वह लॉकडाउन में समोसा बेच रहा था। लॉकडाउन में कहीं और समोसा नमकीन आदि नही मिल रहा था जिस कारण भीड़ लगती थी।  जिससे अनुज गुप्ता की दुकान पर समोसा खाने के लिए जमा दो गुटों में आपस मे ही झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में पहले मुझे समोसा मिले इसी बात को लेकर दुकानदार की पिटाई हो गयी । समोसा खाने वालों ने जब दुकानदार को पीटना शुरू किया तब बीच बचाव में आई उसकी पत्नी और बेटे की भी पिटाई हो गयी। इसी के बाद लोगो ने मामले को दो समुदायों से जोड़ते हुए सड़क जाम कर आगजनी और बवाल काटना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में समोसा के लिए मारपीट करने वालों और सड़क जाम आगजनी में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गयी है। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में हालात सामान्य होना शुरू हो गया हैं ।

Uproar over eating samosa

0Shares

Leave a Reply