जनबोल न्यूज

बिहार आर्ट थियेटर के पूर्व सचिव व बिहार के वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत गांगुली के सातवीं पुण्यतिथि पर बिहार स्ट्रीट थियेटर अकादमी एंड रेपर्टवार(बिस्तार),पटना की ओर से आज कदमकुआं पटना में पौधारोपण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पटना नगर निगम की वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा मौजूद रहीं।पुण्यतिथि पर अमरूद,पपीता,नींबू,मीठा नीम,तुलसी,अपराजिता के पौधे लगाए गए। कार्यकर्म का संचालन युवा रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने किया। बिस्तार,पटना की ओर से दिवंगत अजीत गांगुली के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा ने कहा कि पौधारोपण हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है हम सब मिलकर आमलोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए जागरूकता लाना होगा ताकि हम सबका जीवन स्वस्थ्य हो। रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने कहा कि पर्यावरण में प्रदुषण कम हो पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए संतुलित विकास की ओर अग्रसर हो इसके लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वृक्ष लगाना चाहिए।

कार्यक्रम में राकेश कुमार चुन्नू, सत्येन्द्र राजु,गीता गांगुली,अदिति झा,अरिजीत गांगुली,रमाशंकर शर्मा भी मौजूद रहे।…… बाईट… उज्वला गोंगली

0Shares

Leave a Reply